पटना, जुलाई 3 -- बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों राजनीतिक पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल ही में पोस्टर लगाए गए, जिससे राजनीतिक पारा गर्मा गया। अब भाजपा प्रदेश कार्यालय के पोस्टर में नीतीश की जगह दी गई है। दोनों ही पार्टियों के पोस्टरों में बिहार में दोबारा एनडीए सरकार बनने का दावा किया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टरों के जरिए मोदी और नीतीश की केमिस्ट्री की हिस्ट्री लिखी जा रही है। जेडीयू कार्यालय के बाहर दीवारों पर मंगलवार को आगामी चुनाव के मद्देनजर कुछ पोस्टर लगाए गए थे। इनमें सीएम नीतीश कुमार के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का भी फोटो था। यह पहला मौका है जब जेडीयू दफ्तर में औपचारिक रूप से मोदी का फोटो लगाया गया...