प्रयागराज, फरवरी 23 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। झूंसी स्थित शिवगंगा आश्रम में पुरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने रविवार को राष्ट्र, धर्म और अध्यात्म पर जनसंवाद में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कूटनीति में माहिर बताया तो वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शातिर खिलाड़ी बताया। कहा कि यदि मोदी धैर्य और विवेक का परिचय देते हैं तो ट्रंप अपनी ही चाल में उलझ कर चारों खाने चित हो जाएंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप जिस तरह से निर्णय ले रहे हैं उससे भारत में न सिर्फ राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी है बल्कि शेयर बजार में भी काफी उथल-पुथल मची है। मोदी और ट्रंप के रिश्ते को लेकर पूछे गए सवाल पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि मोदी 15 वर्ष मुख्यमंत्री और 10 वर्ष प्रधानमंत्री पद के अनुभवी ह...