नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गुरुवार को फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के निरंतर सुदृढ़ीकरण पर संतोष व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के बीच हुई इस बातचीत को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है तथा अमेरिका का एक दल दिल्ली भी आया हुआ है। हाल में रुस के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के आलोग में भी मोदी-ट्रंप बातचीत को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प ने द्विपक्षीय व्यापार को ...