नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- अमेरिका और भारत के बीच बढ़ते टैरिफ तनाव के बीच विपक्ष पीएम मोदी पर हमलावर बना हुआ है। रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी दोस्ती ने भारत को काफी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि इनके गठबंधन ने देश को विदेश में कमजोर और घरेलू स्तर पर विभाजित कर दिया है। बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने टैरिफ तनाव को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, "ट्रंप और मोदी दोस्त हो सकते हैं... लेकिन इससे मोदी देश के दुश्मन बन गए हैं। उन्होंने माहौल बिगाड़ दिया है... इनके दोस्त ट्रंप ने भारत पर भारी टैरिफ लगाया है। उन्होंने हमारे लोगों को बर्बाद कर दिया है। देश के सामने आपकी (पीएम मोदी) दोस्ती कहीं नहीं ठहरती।"विदेश नीति में तटस्थता को नहीं माना:...