पटना, जून 1 -- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बिहार दौरे पर राजनीति तेज हो गई है। आगामी 6 जून को वे नालंदा आ रहे हैं जहां पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के साथ संवाद करेंगे। बीजेपी के दिलीप जायसवाल ने कहा कि जब चुनाव आता है तो राहुल गांधी एसी से निकलकर बिहार आते हैं। इससे पहले नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और नीरज कुमार बबलू ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर सवाल उठाया था। राहुल गांधी के छह जून के बिहार दौरे की तैयारी में कांग्रेस के नेता पसीना बहा रहे हैं तो सत्ताधारी बीजेपी और जदयू सियासत में लगे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा है कि बिहार में चुनाव होने वाला है तो राहुल गांधी दौरा लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से अबतक 50 बार बिहार आ चुके हैं। लेकिन राहुल गांधी बताएं के बचपन से पचपन की उम्र तक व...