नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 21-23 नवंबर के बीच दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर रहेंगे। जी-20 शिखर सम्मेलन इस बार जोहान्सबर्ग में आयोजित हो रहा है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। यह जी-20 शिखर सम्मेलन ग्लोबल साउथ में आयोजित होने वाला लगातार चौथा सम्मेलन होगा। इसमें प्रधानमंत्री जी20 एजेंडे पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे। सम्मेलन के सभी तीन सत्रों में प्रधानमंत्री के बोलने की उम्मीद है। इनमें समावेशी और सतत आर्थिक विकास, आपदा जोखिम न्यूनीकरण में जी-20 का योगदान और सभी के लिए एक निष्पक्ष और न्यायपूर्ण भविष्य शामिल है। मंत्रालय ने कहा कि जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा जोहान्सबर्ग में उपस्थित कुछ देशों के नेताओं के साथ द्विपक...