नई दिल्ली, मई 11 -- पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किए जाने के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। हालांकि अभी सीमा पर किसी भी तरह के हमले की कोई खबर नहीं है। इस बीच सीमा हैदर की बहन रीमा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह रोते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाते नजर आ रही है। दरअसल ये गुहार वह भारत में रह रही अपनी बहन सीमा हैदर के लिए लगा रही है। उसने पीएम मोदी और सीएम योगी से अपील की है कि उसके बहन को जल्द पाकिस्तान भेजा जाए। सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक महिला ने खुद सीमा हैदर की बहन रीमा बताया। वीडियो में वह रोती नजर आई। उसने सीमा हैदर से अपील की कि वह पाकिस्तान वापस आ जाए क्योंकि उसके बच्चे पाकिस...