नई दिल्ली, मई 15 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक के बीच हुए सीजफायर को लेकर आम आदमी पार्टी समेत सभी विपक्षी दलों ने भाजपा पर निशाना साधा हुआ है। निशाने की वजह, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मध्यस्थता की बात को कई बार दोहराना है। इधर आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए 13 तंज कसे हैं। उन्होंने कहा- मोदी जी महान हैं भले ही वो... इस तरह उन्होंने एक-एक कर तेरह बातें कहीं। संजय सिंह ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए पोस्ट लिखते हुए 13 तंज कसे। इनमें सेना में जवानों की संख्या में कटौती करना, अधिक कीमत पर राफेल खरीदना, पीओके और बलूचिस्तान को वापस ना ला पाना, पहलगाम हमले के दोषी आतंकियों को ना मार पाना, तीसरे देश की मध्यस्थता स्वीकारने जैसे मुद्दे शामिल हैं। इन मुद्दों को रखने के बाद संजय सिंह ने कहा- हमने तो...