सासाराम, अगस्त 17 -- बिहार में चुनाव आयोग के एसआईआर अभियान और वोटर लिस्ट से 65 लाख लोगों के नाम काटे जाने के विरोध में सासाराम से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा का आगाज हुआ। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि संविधान ने हर व्यक्ति को एक वोट देने का अधिकार दिया। लेकिन भाजपा का काम अब चुनाव आयोग कर रहा है। वोट देने का अधिकार छीना जा रहा है। कई जीवित लोगों का नाम काट दिया गया है। उन्हें मृत बता दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट में राघोपुर के ऐसे लोगों को पेश किया। चुनाव आयोग पीएम के इशारे पर बेईमानी कर रहा है। वोट की चोरी नहीं डकैती हो रही है, लेकिन बिहार से लोकतंत्र को समाप्त नहीं होने दिया जाएगा। मतदाता सूची से नाम हटने पर पेंशन, रा...