काठमांडू, सितम्बर 12 -- नेपाल में कई दिनों से चल रही सियासी उठापटक फिलहाल थम गई है। पूर्व सीजेआई सुशीला कार्की नेपाल की नई प्रधानमंत्री बन गई हैं। उन्होंने शुक्रवार रात को ही पीएम पद की शपथ ली। वह 2016-17 तक नेपाल की पहली और अब तक की एकमात्र महिला मुख्य न्यायाधीश हैं। नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडैल और आर्मी चीफ अशोक राज सिग्देल के बीच अंतरिम पीएम को लेकर लंबी चर्चा हुई, जिसके बाद कार्की के नाम पर सहमति बनी। इस रेस में उनके अलावा भी कई नाम थे। सबसे पहले काठमांडू के मेयर बालेन शाह का नाम सामने आया, लेकिन उन्होंने सुशीला कार्की का समर्थन किया। वहीं, बिजली बोर्ड के पूर्व प्रमुख कुलमान घिसिंग के नाम पर भी काफी चर्चा हुई, लेकिन आखिरकार बाजी सुशीला कार्की के हाथ लगी। सुशीला कार्की भारतीय नेताओं से भी काफी प्रभावित हैं। उनके मन में पीएम मोदी ...