नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल के अभिभाषण पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार की बड़ी भूमिका है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार को बहुत कुछ दिया। इसके लिए उन्हें नमन करते हैं। सीएम ने विपक्षी विधायकों की इशारा करते हुए कहा आप लोग भी पीएम को नमन कीजिए क्योंकि उन्होंने आप लोगों के लिए भी बहुत काम किया है। सीएम की बात सुनकर सदन में ठहाके लगने लगे। सीएम ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा और कहा कि सदन सर्व सम्मति से इसे पास करे। सीएम ने कहा कि बिहार में केंद्र के माध्यम से काफी काम किया जा रहा है। बिहार अब बहुत आगे बढ़ेगा। हमारी सरकार ने पिछले 20 वर्षों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया। विकास की गति को तेज ...