नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Bihar Chunav 2025: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और अब सियासत के मैदान में उतरे खेसारी लाल यादव ने बिहार चुनावी माहौल में एक नया तूफ़ान खड़ा कर दिया है। पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हम वादा करते हैं कि 2 करोड़ नहीं तो 50 लाख रोजगार देंगे। कम से कम हम रोजगार की बात तो कर रहे हैं। एनडीए ने तो वादा करना भी छोड़ दिया है, उन्हें बस जंगलराज और धर्म की बातें करनी आती हैं।" खेसारी ने कहा, "मैं आज भी मोदी जी की इज्जत करता हूं। वो कभी गलत नहीं रहे, लेकिन सवाल ये है कि उनका विजन बिहार तक क्यों नहीं पहुंचा? 15 साल से केंद्र में, 20 साल से बिहार में एनडीए की सरकार रही, फिर भी यहां के नौजवान बेरोज़गार हैं। हमें ट्रेनें दी गईं, फैक्ट्रियां क्यों नहीं? गुजरात को आपने स्वर्ग बना दिया, बिहार को उसका आधा भी बना दो तो...