नई दिल्ली, जून 6 -- Trump Musk: पूरी दुनिया में सीजफायर करवाने का क्रेडिट लेने में सबसे आगे रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों खुद जंग में उलझ पड़े हैं। बीते कुछ दिनों तक अपने सबसे करीबी साथी रहे एलन मस्क पर ट्रंप सार्वजनिक रूप से हमलावर हो गए हैं। ट्रंप ने कहा है कि मस्क ने उन्हें बेहद दुखी कर दिया है और उन्हें नहीं लगता कि वापस उनके रिश्ते सुधर सकते हैं। इससे पहले एलन मस्क ने ट्रंप द्वारा लाए जा रहे एक कानून को लेकर उनसे नाराजगी जताई थी। अब दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया है कि मस्क ने यह तक कह दिया है कि ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटा देना चाहिए। इन दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू होते ही इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। सोशल मीडिया पर लोग ट्रंप और मस्क के बीच हुए झगड़े पर खूब मजे ले रहे हैं। मीम्स बनाने वाले ट्रंप के भार...