नई दिल्ली, मार्च 16 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के बीच सोमवार को होने वाली बातचीत से पहले दोनों देशों ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर फिर से वार्ता बहाल करने का ऐलान किया है। दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर पूर्व में बातचीत शुरू हुई थी लेकिन किन्हीं कारणों से 2015 में स्थगित हो गई थी। प्रधानमंत्री लक्सन रायसीना डायलॉग में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेने के लिए भारत यात्रा पर आए हैं। सोमवार को वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। इस दौरान मुक्त व्यापार समझौते पर आगे बढ़ने को लेकर चर्चा होगी। समझौते की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कोई समय सीमा भी तय की जा सकती है। इसके अलावा, अन्य द्विपक्षीय मुद्दों एवं वैश्विक घटनाक्रम पर भी दोनों देश चर्चा ...