ओटावा, जून 7 -- जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण देने के बाद कनाडा के पीएम मार्क कार्नी से उनके ही देश में तीखे सवाल पूछे गए। एक रिपोर्टर ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का हवाला देते हुए इस निमंत्रण पर सवाल उठाए लेकिन कनाडाई पीएम ने भी इसका दो टूक जवाब दिया। उन्होंने साफ कहा कि कुछ देशों का साथ होना जरूरी है और भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था है।निज्जर की जांच पर चुप्पी इतना ही नहीं, कनाडा के नए प्रधानमंत्री ने खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच पर कोई टिप्पणी करने से भी इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में कानूनी प्रक्रिया जारी है और इसमें कोई भी हस्तक्षेप नहीं करेगा। कार्नी ने स्पष्ट किया कि कनाडा कानून के शासन का पालन करता है और जांच एजेंसियों को...