कानपुर, जून 8 -- पीएम नरेंद्र मोदी के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा 9 जून से सुशासन काल के नाम से अभियान शुरू कर रहा है। इसको लेकर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने अभियान की तैयारी को लेकर पूरा खाका तैयार किया। वहीं भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने बैठक करके तय किया है कि वह पीएम मोदी के 11 साल सुशासन के पूरे होने पर हर कार्यकर्ता या सदस्य दीपोत्सव मनाने को 11-11 दीपक जलाएगा। रविवार को केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक की। दक्षिण जिले के 1159 बूथों पर पार्टी कार्यकर्ता 9 जून, सोमवार की शाम को अपने-अपने घरों के मुख्य द्वार एवं छतों पर ग्यारह - ग्यारह दीपक जलाकर 'दीपोत्सव'' मनाएंगे। भाजपा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि इस अभियान में सांसद, विधायक...