जहानाबाद, मई 27 -- सिंदूर ऑपरेशन की सफलता से लोगों का उत्साह चरम पर है पीएम मोदी बिहार की धरती पर विकास का सौगात लेकर आ रहे हैं, कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे अरवल, निज संवाददाता। आगामी 30 मई को विक्रमगंज में प्रस्तावित जनसभा के लिए अरवल जिला अतिथि गृह में एनडीए की प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने किया। एनडीए के घटक दल के सभी जिलाध्यक्षों की मौजूदगी रही। प्रेस वार्ता के मुख्य वक्ता बिहार सरकार के अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी उपस्थित रहे। प्रेस वार्ता में बिहार सरकार के पिछड़ा अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी ने बताया कि विक्रमगंज की धरती पर दुर्गाडीह में पीएम नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होने वाला है। सिंदूर ऑपरेशन की सफलता के बाद जनता में जो उत्साह है, वह अभूतपूर्व है...