हापुड़, अप्रैल 28 -- पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष और विधायक समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी। गढ़ गंगा खादर क्षेत्र के गांव रामपुर न्यामतपुर में तेवतिया फार्म हाउस में रविवार को सामूहिक तौर पर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 121 वें एपिसोड को बड़े उत्साह के साथ बेहद ध्यान पूर्वक ढंग में सुना गया। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, मंडल अध्यक्ष दीपक गौड़, जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला मंत्री पिंकी त्यागी, चेयरमैन राकेश बजरंगी समेत काफी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिन्होंने पीएम के मन की बात कार्यक्रम से युवाओं को आत्मनिर्भर होने की प्रेरणा मिलने के साथ ही सभी वर्गों को कोई न कोई फायदा होने का दावा कि...