मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- हरियाणा की भाजपा सरकार में सामाजिक न्याय व अधिकारिता कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी मीरापुर अपनी रिश्तेदारी में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान नागरिकों ने बुकें भेंटकर व फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जल्द ही विश्व गुरु बनेगा। हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी मीरापुर की पंजाबी कालोनी में अपने समधी कमलनैन छाबड़ा के आवास पर एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए।यहां पहुंचने पर उनके समधी कमलनैन छाबड़ा,मधुर बैन छाबड़ा,समाजसेवी पीयूष जैन,व्यापारी नेता विकास गोयल,मनोज मदान ने कैबिनेट मंत्री का भव्य स्वागत किया। इस दौरान हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ...