काशीपुर, सितम्बर 20 -- काशीपुर संवाददाता। सेवा पखवाड़ा के तहत नगर निगम काशीपुर में आयोजित प्रदर्शनी और प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शनिवार को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन कर शुभारंभ किया और प्रबुद्ध जन सम्मेलन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मंत्री बहुगुणा ने प्रबुद्ध जनों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के चलते आज भारत विश्वगुरु के रूप में उभर रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि यदि सेवा पखवाड़े को जन आंदोलन का रूप दिया जाए, तो प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार वापसी को कोई नहीं रोक सकता। बहुगुणा ने सेवा पखवाड़े को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचे जनसेवा का सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि आमजन की भागीदारी ही इसे सार्थक बनाएगी। कार्यक्रम का संचालन अम...