जहानाबाद, जून 21 -- अरवल, निज संवाददाता तेलपा बाजार में संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता इंजीनियर संजय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत स्थिति प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है और विकसित भारत के संकल्प और तेजी से बढ़ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भारतीय सेवा के पराक्रम की सराहना की और कहा कि इसे हर भारतीय का मस्तक गर्व से ऊंचा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास के मूल मंत्र के साथ काम कर रही है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थ...