जहानाबाद, जून 12 -- अरवल, निज संवाददाता। भाजपा जिला इकाई ने गुरुवार को अरवल में प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने की। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मौके पर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने आर्थिक और सामरिक रूप से मजबूत स्थिति प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है और 'विकसित भारत के संकल्प की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। पूर्व जिला अध्यक्ष रामविनय शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की और कहा कि इससे हर भारतीय का मस्तक गर्व से ऊंचा हुआ है। जिला महामंत्री संजीव कुमार ने केंद्र सरकार की योजन...