गोपालगंज, अप्रैल 29 -- नेहा सिंह राठौर के विरुद्ध प्राथमिकी पर कहा- कानून अपना काम करेगा दुष्कर्म कांड के आरोपितों को कड़ी सजा दिलाने के लिए एसपी को दिया ज्ञापन गोपालगंज। एक संवाददाता बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। देश की जनता को मोदी जी पर पूरा भरोसा है। उनकी नीतियों के कारण भारत वैश्विक स्तर पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित हो रहा है। कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर सरकार की प्रतिक्रिया ऐतिहासिक होगी। यह आतंकवाद के विरुद्ध मिसाल कायम करेगी। पाकिस्तान को उसके कुकृत्यों की सजा अवश्य मिलेगी। सोमवार को एक प्रेस वार्ता में नेहा सिंह राठौर के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कानून अपना कार्...