विकासनगर, जून 12 -- राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने बीते ग्यारह वर्षों में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है। उनके मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में भारत ने हर चुनौती का सामना करते हुए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का साहस दिखाया है। यह बात उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के ग्यारह वर्ष पूरे होने के पर भाजपा की ओर से हरबर्टपुर में आयोजित प्रोफेशनल मीट में बतौर मुख्य अतिथि कही। सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जवानों की वीरता से सीमाएं सुरक्षित हैं और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत एक उभरती हुई वैश्विक आर्थिक शक्ति बन चुका है। विशिष्ठ अतिथि विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 'सब...