बदायूं, नवम्बर 14 -- बिल्सी, संवाददाता। वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा की लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जिस एक भारत की कल्पना की थी वह कल्पना अब मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार साकार कर रही है। वल्लभभाई पटेल ने अपने कुशल नेतृत्व व दृढ़ संकल्प की क्षमता से तमाम रियासतों के विलय से भारत को सुसंगठित राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में विधायक हरीश शाक्य के नेतृत्व में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर पदयात्रा निकाली गयी। पदयात्रा गांव कुरऊ से शुरू होकर बरायमय खेड़ा पर संपन्न हुई। कुरऊ मोड़, भरकुईया भट्टा, बसंत नगर, रोशन नगर मोड़ एवं बरायमय खेड़ा पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। यात्रा के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि देश एवं प्रदेश में तेजी से विकास हो...