नई दिल्ली, अगस्त 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को बेहद मजबूत बताते हुए कहा है कि पिछले 11 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी है और अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियों के आंकड़े हर मानदंड पर भारत के बेहतरीन प्रदर्शन को दर्शाते हैं। भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में युवा बेरोजगारी वैश्विक स्तर से भी अधिक है। सैयद जफर इस्लाम ने कहा, कांग्रेस पार्टी की कोशिश रहती है कि 2014 तक जिस तरह उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर किया था, उसी तरह अब भी तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था को रोकने का प्रयास किया जाए। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से देश की अर्थव्यवस्था न केवल मजबूत हुई है, बल्कि वैश्विक स्तर पर सकारात्मक संके...