नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान तेज हो गया है। अमित शाह, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, प्रशांत किशोर समेत सभी दलों के नेता वोटरों के बीच पसीना बहा रहे हैं। प्रशांत किशोर ने मुस्लिम वोटरों का मत हासिल करने के लिए लालू-मोदी कार्ड खेला है। कहा है कि नरेंद्र मोदी के डर से मुसलमान लालू यादव के लालटेन का किरासन तेल नहीं बनें। शनिवार को प्रशांत किशोर जन सुराज के उम्मीदवारों के प्रचार में पूर्वी चंपारण गए थे। पूर्वी चंपारण के ढाका में चुनाव प्रचार करने पहुंचे प्रशांत किशोर ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर हमला बोला। बीस साल से उनकी सरकार है और हर साल लाखों युवक रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं। मोदी जी मुफ्त का डेटा नहीं दें, बिहार के बेटा जो गुजरात में जाकर मजदूरी कर रहा हैं उन्हें वापस करें। हमें ट्र...