रिषिकेष, सितम्बर 28 -- सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत भाजपा की ओर से रविवार को चारधाम ट्रांजिट कैंप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपूर्ण जीवन, त्याग, समर्पण और जनकल्याणकारी कार्यों पर आधारित विशेष प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी के जरिए पीएम मोदी के त्याग, देश के प्रति समर्पण और एतिहासिक कार्यों की जानकारी लोगों को दी जा रही है। प्रदर्शन का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता और बूथ अध्यक्ष राम सिंह पंवार ने किया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन और उनके आदर्श हर नागरिक के लिए प्रेरणास्रोत हैं। प्रधानमंत्री की योजनाएं और उनके जनकल्याणकारी कार्य समाज के हर वर्ग तक लाभ पहुंचाते हैं। युवाओं को उनके नेतृत्व से सीख लेकर समाज सेवा की राह पर आगे बढ़ना चाहिए। मेयर शंभू पासवान ने कहा कि यह प्रदर्शनी नागरिकों और युवाओं को प...