बदायूं, सितम्बर 11 -- बदायूं, संवाददाता। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से दो अक्टूबर गांधी जयंती तक विभिन्न प्रकार के सेवा एवं सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया है। बुधवार को भाजपा कार्यालय की कार्यशाला में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा ने कहा सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान के साथ-साथ पौधरोपण, स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार प्रसार और इसे लेकर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया है। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर, नमो प्रदर्शनी, स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांग जन के लिए यंत्र वितरण, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, पौधरोपण, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित हों...