नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- आज यानी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन है। वह लगातार तीसरी बार देश की कमान संभाल रहे हैं। उनके कार्यकाल के दौरान भारतीय शेयर मार्केट ने ऐतिहासिक उछाल देखा है। आइए, इस मौके पर बाजार के सफर पर एक नजर डालते हैं। मोदी के पहले कार्यकाल की शुरुआत (26 मई 2014) से लेकर आज (सितंबर 2025) तक, निफ्टी और सेंसेक्स लगभग 4 गुना बढ़ चुके हैं। निफ्टी 7,360 के स्तर से उछलकर 25,300+ पर पहुंचा (240% रिटर्न), जबकि सेंसेक्स 24,690 से बढ़कर 82,500+ के पार हो गया (235% रिटर्न)।अमेरिका को भी पीछे छोड़ा इस दौरान अमेरिकी बाजार S&P 500 में 245% की बढ़त हुई, लेकिन भारत के ब्रॉडर इंडेक्स ने इसे भी पीछे छोड़ दिया। BSE 500 ने 288% का रिटर्न दिया, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने तो धमाल मचा दिया, BSE स्मॉलकैप 491% और BSE...