हल्द्वानी, सितम्बर 5 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सिंतबर से लेकर गांधी जयंती 2 अक्तूबर तक भाजपा प्रदेशभर में सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इस दौरान स्वच्छता, पौधरोपण, रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, खेलकूद व चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। भाजपा संगठन के साथ ही सरकार और विभागों की ओर से भी प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित होंगे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सेवा पखवाड़े के तहत 20 सितंबर तक सांसद खेल प्रतियोगिताओं के लिए रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। 6 से 10 सिंतबर तक जिला स्तर पर कार्यशाला होगी। 17 से 24 सितंबर तक प्रदेशभर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होगा। 18 सितंबर से 2 अक्तूबर तक रक्तदान शिविर लगेंगे। 21 से 25 सितंबर तक सांसद खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। 17 सिंतबर को रक्तदान...