गोरखपुर, सितम्बर 17 -- गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर बुधवार को एमएमएमयूटी के शिक्षक और अधिकारी क्षय रोग से ग्रसित 100 टीबी मरीजों को गोद लेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जेपी सैनी, कुलसचिव चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी, वित्त नियंत्रक विनय कुमार राय के अलावा प्रो. शिव प्रकाश, प्रो. आरडी पटेल, प्रो. वीके गिरि, प्रो. एसएन सिंह, प्रो. वीके मिश्र, प्रो. जीउत सिंह, प्रो. राकेश कुमार, प्रो. जय प्रकाश, प्रो. एसके सोनी, प्रो. एके मिश्र, प्रो. एलबी प्रसाद, प्रो. डीएस सिंह, प्रो. संजय मिश्र, प्रो. प्रभाकर तिवारी, प्रो. वीएल गोले, प्रो. बीके पांडेय और प्रो. राजेश कुमार यादव मरीजों को गोद लेंगे। सभी शिक्षक और अधिकारी पांच-पांच क्षय मरीजों को गोद लेंगे। इसके अलावा 17 सितंबर से 2 अक्तूबर के बीच सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। प...