भागलपुर, मई 31 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी तिलकामांझी नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को तिलकामांझी में मंडल अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 25 कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर उन्हें आगामी चुनाव के मद्देनजर बूथ जीतो चुनाव जीतो के मंत्र के साथ प्रशिक्षण भी दिया गया। बैठक में विशेष रूप से जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 सालों के कार्यकाल में जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करने के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर में देश के सैनिकों के कार्यों की सराहना की। एमएलसी डॉ. एनके यादव ने कहा कि चुनावी तैयारी में कार्यकर्ता अभी से जुटें, एक-एक बूथ महत्वपूर्ण है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ होते हैं इनकी मेहनत ही चुनाव में पार्टी का संबल देती है। ड...