नई दिल्ली, जनवरी 31 -- यमुना में जहर मिलाए जाने का आरोप लगाकर घिरे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर ही गरम हो गए हैं। उन्होंने पक्षपात का दावा करते हुए आरोप लगा दिया है कि चुनाव आयोग भाजपा के खिलाफ ऐक्शन नहीं ले रहा है और सिर्फ उन्हें नोटिस जारी कर रहा है। आम आदमी पार्टी के मुखिया ने सीधे राजीव कुमार को भी निशाने पर लिया और कहा कि वह रिटायरमेंट के बाद नौकरी के लिए मोदी के आसपास घूम रहे हैं। इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार जी से एक बात पूछना चाहता हूं कि दिल्ली में खुलेआम पैसा बांटा जा रहा है। पत्रकारों ने कहा कि पैसा बंट रहा है, जूते बंट रहे हैं। कहां हैं राजीव कुमार जी। उनको दिखाई नहीं दे रहा। हमने चिट्ठी लिखी तो जवाब आया कि इसका कोई सबूत नहीं है।' यह ...