बागपत, दिसम्बर 28 -- नगर के बिनौली रोड़ स्थित चौधरी चरण सिंह विहार में राज्य मंत्री केपी मलिक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के संबोधन को सुनकर उनके विचारों पर चर्चा की। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के 129वें एपिसोड में 2025 की उपलब्धियों का जिक्र किया और कहा कि इससे देश को नया आत्मविश्वास मिला है। राज्य मंत्री केपी मलिक ने कहा कि पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम से हमें ऊर्जा मिलती है और नया उत्साह मिलता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की हर एक बात देश की तरक्की के रास्ते खोलती है और वह हमेशा देश के हित की बात करते हैं। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट अंकित लपराना, जिला महामंत्री बिजेंद्र शर्मा एडवोकेट, जिला उपाध्य...