गया, अगस्त 17 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अगस्त को बोधगया आ रहे हैं। उनके आगमन की तैयारी को लेकर रविवार को इमामगंज के निलांचल पैलेस में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि कार्यकर्ता हर प्रखंड के सभी गांवों में जाकर लोगों को प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने का निमंत्रण देंगे। बैठक में विधानसभा विस्तारक चिरंजीवी पाण्डेय, संयोजक विनोद सिंह, अध्यक्ष प्रेमचन्द्र सिंह, महामंत्री पारितोष पंकज, अर्जुन पासवान, महिला मोर्चा अध्यक्षा विमला अग्रवाल सहित कई नेताओं ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...