सीवान, जून 19 -- बीस जून (शुक्रवार को) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं। सीवान के पचरुखी प्रखंड के जसौली खर्ग में पीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे और बिहार को करोड़ों की सौगात भी देंगे। बीजेपी और जिला प्रशासन इसकी तैयारी में पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं। बीस जून को सीवान के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के साथ सभी कोचिंग सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है। डीएम आदित्य प्रकाश ने पत्र जारी इसका कारण भी बताया है। हालांकि आरजेडी ने डीएम के पत्र पर राजनीति शुरू कर दिया है। डीएम के पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के कारण सड़कों पर वाहनों का दबाव रहेगा। इस वजह से स्कूलों की गाड़ियों और बच्चों के स्कूल, कोचिंग जाने और लौटने में बच्चों को कठिनाई होगी। गर्मी की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प...