पटना, सितम्बर 21 -- तेजस्वी की सभा में पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी मां को गाली दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी ने इसे मुद्दा बना लिया है तो आरजेडी ने सफाई दी है। पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने उस वीडियो को एडिटेड बताया है जिसमें गाली गलौज की बात कही जा रही है। राजद प्रवक्ता ने दोषी पर कार्रवाई की भी मांग की है। हालांकि, राजद ने बीजेपी पर जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए प्रपंच रचने का आरोप भी लगाया है। बीजेपी के आरोपों पर सफाई देते हुए राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि तेजस्वी यादव के बिहार अधिकार यात्रा को मिले जनसमर्थन से भाजपा परेशान हो गई है। बेचैनी बढ़ जाने से भाजपा की ओर से तरह तरह के कुचक्र और प्रपंच किए जा रहे हैं जिससे इस यात्रा को बदनाम किया जा सके। तेजस्वी जी ने रोजगार, नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मुद्दों पर...