नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- इस समय दिल्ली की विधानसभा की कमान रेखा गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा के पास है। चुनाव से पहले पीएम मोदी समेत भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं ने चुनाव जीतने पर 8 मार्च से दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया था। लेकिन, वादे के मुताबिक अब तक पहली किस्त भी जारी नहीं हुई है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इसे मोदी की गारंटी का झूठा पुलिंदा बताते हुए, स्कीम से जुड़ी 3 बातों का जिक्र किया है। इन बिन्दुओं को सौरभ भारद्वाज ने हैरान करने वाला बताया है। सौरभ ने कहा कि आज जो खबरें सामने आ रही हैं, उससे मालूम चल रहा है कि मोदी की गारंटी झूठा पुलिंदा साबित हुई है। खबरों में जो बताया जा रहा है, वो बहुत हैरान करने वाला है। पहला, 18 साल से ऊपर की महिलाओं को नहीं देगें। 21 साल से ऊपर की महिलाओं को देंगे। सौरभ ने सवाल करते...