वाराणसी, नवम्बर 29 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आने वाले पर्यटकों और काशी वालों को जल्द ही रोपवे की सौगात मिलने वाली है। इससे पहले गंगा में वाटर बोट का ट्रायल शुक्रवार से शुरू हो गया है। अगले महीने से इनके नियमित संचालन की उम्मीद है। पहले चरण में चार बोट चलेंगे। इनमें फिलहाल दो का ट्रायल सफल रहा है। रामनगर से नमो घाट तक इनका संचालन प्रस्तावित है। इसके चलने से मोदी की काशी आने वाले पर्यटकों को गंगा घाटों का नजारा लेना और गंगा आरती में शामिल होना आसान हो जाएगा। दरअसल, गुजरात की एक कम्पनी ने लगभग दो वर्ष पहले सीएसआर फंड से 10 वाटर बोट दिये थे। इनके संचालन का जिम्मा वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (वीसीटीएसएल) को दिया गया लेकिन किन्हीं कारणों से ये चल नहीं पाए। इस बीच, इन्हें पर्यटन विभाग को हैंडओवर करने की...