वाराणसी, दिसम्बर 12 -- जल परिवहन को नए आयाम देते हुए वाराणसी से देश का पहला स्वदेशी हाइड्रोजनचालित जलयान (हाइड्रोजन फ्यूल सेल वेसल) रवाना हुआ। नमो घाट पर केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जलयान को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि जलयान भारत की तकनीकी प्रगति, दक्षता और स्वदेशीकरण का प्रतीक है। जलयान के लोकार्पण से पहले नमो घाट पर आयोजित समारोह में सर्बानंद सोनोवाल ने घोषणा की कि वाराणसी में दो इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनस बनाए जाएंगे। इसके लिए जगह चिह्नित हो रही हैं। मैरीटाइम सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी बनेगा। उन्होंने कहा कि इस जलयान से न सिर्फ गैसों का उत्सर्जन कम होगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा। यह शोर और प्रदूषणरहित है। उन्होंने कहा कि पहले पांच नेशनल वाट...