भभुआ, नवम्बर 7 -- सभा स्थल पर 11 बजे से ही पहुंचने लगी एनडीए के कार्यकर्ताओं की भीड़ दोपहर करीब 3:20 बजे सभा स्थल पर मंच पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। भभुआ में आयोजित चुनावी कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों सभा स्थल पर डटे रहे। प्रधानमंत्री की सभा करीब साढ़े तीन बजे निर्धारित थी, लेकिन एनडीए कार्यकर्ता व आमजन सुबह के 11 बजे से ही सभा स्थल पर पहुंचने लगे। करीब दो बजे तक लोगों व कार्यकर्ताओं की भीड़ इतनी पहुंच गई कि सभा स्थल भर गया। कार्यक्रम के दौरान रोहतास व कैमूर जिले के सभी 11 विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों ने बारी-बारी से अपना संबोधन किया, पर लोग मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब थे। बीच-बीच में श्रोता व कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे...