पहलगाम, अप्रैल 23 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पुणे के कारोबारी की बेटी का कहना है कि आतंकवादियों ने सिर्फ पुरुषों को टारगेट किया औऱ उन सभी को धर्म पूछकर मार डाला गया। महाराष्ट्र के पुणे के दो कारोबारी संतोष जगदले और कौस्तुभ गणबोते पहलगाम घूमने गए थे और इसी दौरान आतंकियों ने उन पर हमला बोल दिया। दोनों गोलियां लगने से बुरी तरह जख्मी थे और अस्पताल में मौत हो गई। संतोष जगदले की बेटी असवरी ने कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में मौजूद लोगों का धर्म पूछा और फिर मार डाला। पुणे की एक कंपनी में ही एचआर प्रोफेशनल के तौर पर काम करने वाली असवरी का कहना है कि उनके पिता संतोष जगदले और अंकल कौस्तुभ की तब हत्या कर दी गई, जब वे मिनी स्विटजरलैंड कहे जाने वाले पहलगाम में थे। यह बेताब घाटी का इलाका लगता है। असवरी ने बताया कि जिस दौरान हम...