नई दिल्ली, मई 22 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बीच गुरुवार को एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर चेतावनी दी। पीएम मोदी ने पाकिस्तान सीमा के बेहद नजदीक बीकानेर में गरजते हुए साफ कर दिया कि आतंकवादी हमला हुआ तो करारा जवाब दिया जाएगा। समय और तरीका सेना तय करेगी। पीएम मोदी ने कहा कि उनका दिमाग ठंडा और पर खून गरम है और अब उनकी नसों में सिंदूर बह रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान कभी भारत से सीधी लड़ाई नहीं जीत सकता है, इसलिए आतंकवाद का सहारा लेता है। पीएम मोदी ने कहा, 'पाकिस्तान भारत से कभी सीधी लड़ाई जीत ही नहीं सकता है, जब भी होती है पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ती है। इसलिए पाकिस्तान ने आतंकवाद को भारत के खिलाफ लड़ाई का हथियार बनाया है। आजादी के बाद पिछले कई दशकों से यही चला आ रहा था। पाकिस्तान आतंकवाद फैलाता ...