नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में होने वाले पुलिस महानिदेशकों-महानिरीक्षकों (डीजीपी-आईजीपी) के 60वें अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेंगे। आधिकारिक बयान के अनुसार यह तीन दिवसीय सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक जारी रहेगा। इसका उद्देश्य पुलिस के समक्ष आने वाली प्रमुख चुनौतियों से निपटने में हुई प्रगति की समीक्षा करना और विकसित भारत के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप सुरक्षित भारत बनाने के लिए भविष्य का खाका तैयार करना है। बयान के अनुसार विकासशील भारत: सुरक्षा आयाम विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में नक्सलवाद, आतंकवाद-निरोध, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा और पुलिस सेवा में फॉरेंसिक विज्ञान और एआई के उपयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्र...