हाजीपुर, नवम्बर 4 -- राजापाकर । संवाद सूत्र वैशाली जिले के राजापाकर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार की शाम कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा कुमारी के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे मलिकार्जुन खड़गे ने एनडीए पर निशाना साधा। बोले कि नीतीश-मोदी सिर्फ कुर्सी देखते हैं। भाजपा महिला विरोधी है। कमजोर तबके के लोगों को दबाती है। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है। हमारा दुर्भाग्य है कि राजापाकर विधानसभा से महागठबंधन के दो प्रत्याशी हैं। देश को आगे बढ़ाना है, तो कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा कुमारी को पंजा छाप पर वोट देकर जीताएं। कांग्रेस ज्यादा सीट नहीं जीतेगी तो गठबंधन को घाटा होगा। भाजपा की सरकार बनेगी। मेहनत करो सब मिलेगा, हिम्मत से काम लेना है। नरेंद्र मोदी कभी नीतीश कुम...