बदायूं, नवम्बर 24 -- बिल्सी, संवाददाता। बिल्सी विधायक हरीश शाक्य से विधानसभा क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात मिली है। जिसमें ग्राम पंचायत सतेती पट्टी चूरा को अंत्योष्टि स्थल का शिलान्यांस किया है। इस दौरान विधायक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गांव-गांव तक विकास पहुंचाने के लिए लगातार योजनाएं चला रही है। सरकार की नीतियों से आज ग्रामीण अंचल में सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार हुआ है। इसी कड़ी में ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक और धार्मिक जरूरतों को देखते हुए अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया जा रहा है। रविवार को बिल्सी विधानसभा के विधायक हरीश शाक्य ने ग्राम पंचायत सतेती पट्टी चूरा में अंत्येष्टि स्थल के निर्माण का शिलान्यास किया। इस कार्य के लिए शासन से 25 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कराई गई है। इस दौरान विधायक हरीश शाक्...