उन्नाव, अगस्त 28 -- उन्नाव। कानपुर उन्नाव क्षेत्र के स्नातक एमएलसी अरुण पाठक ने पुरवा क्षेत्र के सूर्यप्रताप डिग्री कालेज व गांव कांथा में कार्यकर्ता के आवास पर स्नातकों के साथ बैठके की। जहां उन्होंने न्याय पंचायत स्तर पर टीम गठित करने व उसी टीम के माध्यम से स्नातक मतदाता बनाए जाने व अधिक से अधिक मतदान कराने की योजना बनाई। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे है। मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया जैसे अभियानों से बड़ी संख्या में युवाओ को रोजगार उपलब्ध हुआ। सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी में इंवेस्टर समिट के माध्यम से बड़ा निवेश हो रहा है जिसका सीधा लाभ हमारे बेरोजगार नवयुवकों को होगा। आसानी से रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। अपने उन्नाव में ही एशिया की सबसे बड़ी एआई विश्वविद्यालय भी हो गया है। इस दौर...