वॉशिंगटन, फरवरी 13 -- PM Modi US Trip: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा के दौरान एलन मस्क से मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान स्टारलिंक ब्रॉडबैंड के भारत में आने की संभावनाओं पर भी चर्चा होने के आसार हैं। इस मुलाकात संबंधी योजना की जानकारी रखने वाले दो व्यक्तियों ने इस बारे में बताया है। पीएम मोदी अपनी दो दिन की अमेरिका यात्रा पर पहुंच चुके हैं। इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। उम्मीद है कि इस मुलाकात में अमेरिका द्वारा लगाए जा रहे भारी टैक्सेज को लेकर बातचीत होगी। भारत आएगा स्टारलिंक ब्रॉडबैंडपीएम मोदी इस यात्रा के दौरान एलन मस्क से भी बात कर सकते हैं। रॉयटर्स के मुताबिक नाम न छापने की शर्त पर दो सूत्रों ने बताया कि भारत सरकार को उम्मीद है कि इस दौरान स्टारलिंक ब्रॉडबैंड सर्विसेज के भारत आने संबंधी योज...