गया, सितम्बर 15 -- गया जी जिले के तीन विधानसभा वजीरगंज, गया जी नगर व बोधगया विधानसभा भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई। अलग-अलग हुए तीनो विधानसभा के भाजपा कोर कमेटी को उत्तराखंड राज्य के भाजपा संगठन मंत्री अजय कुमार ऋतुराज ने संबोधित करते हुए चुनावी रणनीति के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराया। साथ ही हर घर संपर्क कार्यक्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन 17 सितंबर से गांधी जी की जयंती दो अक्टूबर तक सेवा ही संगठन कार्यक्रम का सफल चलान पर जोर दिया। लोगों के घरों में केंद्र के नरेंद्र मोदी की सरकार और बिहार के नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार के कार्यो और उनके विकासात्मक विचार व नीति के बारे में बताएंगे। साथ ही जनहित, देश हित,राज्य हित, जरूरतमंदों के हित मे चलाये जा रहे योजनाओं का चर्चा करने की सलाह दी है। बताया गया कि बिहार विध...